Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Imran Khan, Bushra Bibi’s marriage: इमरान खान-बुशरा बीबी की शादी शरिया कानून के मुताबिक नहीं, मुफ्ती सईद ने किया बड़ा खुलासा

Imran Khan, Bushra Bibi’s marriage: इमरान खान-बुशरा बीबी की शादी शरिया कानून के मुताबिक नहीं, मुफ्ती सईद ने किया बड़ा खुलासा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Imran Khan, Bushra Bibi’s marriage: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। राजनीतिक तूफानों में घिरे इमरान इस बार  बुशरा बीबी से शादी को लेकर निशाने पर है। अब निकाह पढ़ाने वाले मुफ्ती ने दावा किया कि इमरान खान की शादी इस्लामिक शरिया कानूनों के मुताबिक नहीं हुई। इमरान और बुशरा बीबी का निकाह पढ़ाने वाले मुफ्ती सईद ने कहा कि बुशरा बीबी ने बिना इद्दत पूरी किए ही शादी कर ली। बुशरा बीबी अपने पहले पति से अलग होने के बाद इमरान से शादी की थी।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

इस्लामिक शरिया कानून ( islamic sharia law) में पति की मौत या तलाक के बाद पत्नी को तीन महीने 10 दिनों का इद्दत करना होता है। इस दौरान वे न तो किसी गैर मर्द से मिल सकती हैं और ना ही अपने घर से बाहर निकल सकती हैं। अपने इद्दत के दरमियान वे शादी भी नहीं कर सकतीं। इमरान खान और बुशरा बीबी की शादी में इसी बात को लेकर हंगामा बरपा है। इमरान खान मानो जादू-टोना में खूब विश्वास करते हैं।

 

Advertisement