Big news petrol-diesel: देश में बढ़ते पेट्रोल—डीजल (petrol-diesel) के कारण आम जनता बहुत परेशान हैं। कई राज्यों में 100 रुपये से ज्यादा में पेट्रोल (petrol) के दाम हो गए हैं। इसको लेकर जनता बहुत ही परेशान है। इस बीच तमिलनाडु सरकार ने अपने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दामों से तीन रुपये कम किए हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सत्तारूढ़ स्टालिन सरकार (Stalin government) ने राज्य की जनता को यह बड़ी राहत पहुंचाई है। राज्य में 2.6 करोड़ दो पहिया चलाने वाले लोग हैं। उन्हें सरकार के इस फैसले से सीधा फायदा पहुंचेगा। राज्य के वित्त मंत्री पी. थैगा राजन (P. Thaiga Rajan) ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा (Assembly) में यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पेट्रोल (petrol) के दाम घटाने के कारण सरकारी खजाने को 1160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।