गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे पर पहुंचे हैं। शनिवार सुबह जनता की समस्या सुनने के बाद सीएम (Cm) हमुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल (Humman Prasad Poddar Cancer Hospital) पहुंचे, जहां उन्होंन हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर मशीन का उद्घाटन किया।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज गोरखपुर में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान में हाई एंड मल्टीपल एनर्जी लीनियर एक्सेलरेटर मशीन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर अस्पताल का निरीक्षण व चिकित्सकों से संवाद भी किया। pic.twitter.com/uaC80SVumZ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 14, 2021
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ का शुभारंभ; संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से बातचीत की। सीएम (CM) ने कहा कि अब कैंसर रोगियों के लिए यह मशीन संजीवनी के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Pm Modi) के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं में कई बड़े बदलाव हुए हैं।
कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं (health services) को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। गरीब, किसान, मजदूर तथा अन्य आर्थिक रूप से कमजोर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर शुरू की गई तमाम योजना से अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर रहे हैं।
आज स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक परिवर्तन व सुधार हुआ है।
किसी भी चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत प्रतिवर्ष 05 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/2tll8UEG06
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 14, 2021
पढ़ें :- मुठभेड़ में हत्थे चढ़ा इनामी अंतरजनपदीय वाहन लिफ्टर,पैर में लगी गोली
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं। इसको लेकर पीएम मोदी लगातार कई बड़े कदम उठा रहे हैं।