नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक की अगुआई में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना 14वें दिन भी जारी है। बृजभूषण के खिलाफ 10 दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रेसलर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पॉस्को एक्ट का केस दर्ज हुआ। इन 2 एफआईआर में क्या-क्या दर्ज है? यह सभी के लिए जिज्ञासा का प्रश्न बना हुआ है।
पढ़ें :- यूपी में इस थाने से केस डायरी गायब, सात दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर FIR
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक ये शिकायतें 21 अप्रैल को दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दी गईं थीं और इनमें कम से कम आठ घटनाओं का ज़िक्र है।अपनी शिकायत में इन महिला पहलवानों ने कहा है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष के रूप में सिंह के प्रभाव और इससे करियर पर पड़ सकने वाले नकारात्मक असर की वजह से महिला पहलवानों ने इस यौन उत्पीड़न के बारे में पहले बात नहीं की।
इसी बीच FIR की कुछ बातें सामने आई है, जिसमें बृजभूषण के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया गया है। जिसमें फिजिकल टच, टूर्नामेंट में वॉर्मअप के दौरान गलत तरीके से छूने जैसी शिकायत दर्ज कराईं गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 महिला पहलवानों में से 2 ने ऐसी शिकायतें पुलिस से की हैं। हालांकि बृजभूषण लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे हैं।
FIR में बृजभूषण पर लगे 4 बड़े आरोप
सांस लेने के पैटर्न के बहाने छेड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पीड़ित महिला पहलवानों ने शिकायत में कहा कि बृजभूषण ने उन्हें सांस लेने के पैटर्न के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ। बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ, कंधे, पेट और छाती को टच किया। छेड़छाड़ के लिए बृजभूषण ने सांस के पैटर्न को चेक करने का बहाना बनाया। महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि पहले दिन सिंह ने उसकी जांघों और कंधों को छुआ और दूसरे दिन उसकी छाती और पेट को ये कहते हुए ग़लत तरीक़े से छुआ कि वह उसकी सांस की जांच कर रहे हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ीं, बिजली चोरी और धमकी के मामले में FIR दर्ज
रेस्तरां में छाती-पेट को छुआ
एक रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर सांसद ने उसकी छाती और पेट को छुआ। इस घटना के बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी। उनका खाना खाने का मन नहीं हुआ। वो पूरी रात सो भी नहीं पाई। जिसकी वजह से वो अवसाद में चली गईं।
टूर्नामेंट के दौरान भी इसी तरह की हरकत
महिला रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी। वहां भी बृजभूषण सिंह आया और बहाने से उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका उत्पीड़न किया। महिला पहलवान का आरोप है कि सिंह ने 21 अशोक रोड स्थित अपने बंगले में भी उसे ग़लत तरीक़े से छुआ। बृजभूषण शरण सिंह के इसी संसदीय निवास में भारतीय कुश्ती संघ का दफ़्तर भी है।
सांसद ने काफी देर तक कसकर गले लगाया
एक महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। इस दौरान बृजभूषण के हाथ बिल्कुल उसकी छाती के करीब थे। इससे वह असहज हो गई। जिस वजह से उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया।
दूसरी महिला पहलवान ने भी बृजभूषण शरण सिंह पर इसी तरह के आरोप लगाये हैं। दूसरी शिकायतकर्ता का आरोप है कि साल 2018 में जब वो अभ्यास कर रहीं थीं, तब सिंह ने उनकी ट्रेनिंग जर्सी को ऊपर उठाकर उनके पेट और सीने को यह कहते हुए छुआ कि वह उसकी सांस की जांच कर रहे हैं।शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस घटना से वो बहुत हैरान और परेशान थी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस घटना के क़रीब एक साल बाद जब वो भारतीय कुश्ती संघ के दफ़्तर गईं थीं तब बृजभूषण शरण सिंह ने बाकी लोगों को बाहर भेज दिया और उसे ज़बरदस्ती पकड़ने की कोशिश की। महिला पहलवान का आरोप है कि सिंह ने उनसे व्यक्तिगत फ़ोन नंबर भी मांगा और अपना नंबर दिया। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इन दोनों महिला पहलवानों ने इसी सप्ताह सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दिल्ली पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए हैं।
पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज की हैं। हालांकि अभी तक उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया है। बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है।