Rupee Vs Dollar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रुपये वर्सेज डॉलर पर चर्चा के बीच अमेरिका में कहा है कि भारतीय रुपये ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अन्य उभरती बाजार मुद्राओं की तुलना में सभारतीय रुपये ने कई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
पढ़ें :- संविधान दिवस:पांच सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेटकर ब्लाक प्रमुख ने किया सम्मानित
अमेरिका में वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- "रुपया कमजोर नहीं हो रहा, इसे ऐसे देखा जाना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है"। pic.twitter.com/rvNSuA60Rr
— priya singh (@priyarajputlive) October 16, 2022
बताया जा रहा है कि अमेरिकी यात्रा पर वाशिंगटन डीसी में मौजूद निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है। रुपये में गिरावट से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि अन्य देशों की मुद्राएं भी अमेरिकी डॉलर की मजबूती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं हैं।