Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: आज के मैच में एक दूसरे के सामने होंगी दो रॉयल टीमें, राजस्थान और बैंग्लोर के बीच होगा मुकाबला

IPL 2022: आज के मैच में एक दूसरे के सामने होंगी दो रॉयल टीमें, राजस्थान और बैंग्लोर के बीच होगा मुकाबला

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सत्र का 39वां मैच बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम और राजस्थान के बीच खेला जायेगा। ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा। बैंग्लोर का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी खराब रहा था। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने टीम केवल 68 रनों पर ढेर हो गई और उसे 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

बैंगलोर की टीम अब पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के बाद इस मुकाबले में उतरने जा रही है। ओपनर जॉस बटलर जिस गति से रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए बैंगलोर के लिए बटलर को रोकना आसान नहीं होगा। आज के मैच में दोनों संभावित टीमें इस प्रकार होंगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ओबेड मेकॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

पढ़ें :- Mohammed Shami इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मचाएंगे धमाल; चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद
Advertisement