Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में शिक्षकों के नाम पर नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, मदरसों की जानकारी अब ऑनलाइन

यूपी में शिक्षकों के नाम पर नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, मदरसों की जानकारी अब ऑनलाइन

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में मदरसों को लेकर सख्त होती नजर आ रही है. अब यूपी के मदरसों की जानकारी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी. उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मदरसों में शिक्षकों के नाम पर फर्जीवाड़ा अब नहीं चलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार मदरसा शिक्षकों की गड़बड़ियों को रोकने के लिए मदरसा शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर फीड किया जा रहा है.

पढ़ें :- 15 Bank Merger News : 1 मई से एक राज्य में होंगे सिर्फ एक RRB बैंक , जानें क्यों लिया गया ये फैसला ?

उन्होंने कहा कि इससे वे मदरसा शिक्षक भी पकड़ में आ जाएंगे, जो एक साथ कई मदरसों में काम कर रहे हैं. साथ ही सभी मदरसा शिक्षकों का विवरण एक स्थान पर मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार मदरसा शिक्षकों के लिए तबादला नीति पर भी विचार कर रही है. इससे न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि मदरसा शिक्षा में भी सुधार होगा.

Advertisement