Income Tax Department Raid: समाजवादी इत्र बनाने वाले कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर के छापे में करीब 150 करोड़ रुपये की कर चोरी के सबूत मिले हैं। जांच में सामने आया कि मुखौटा कंपनियों के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेने की भी बात सामने आई है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
वहीं, बताया जा रहा है है कि करीब 24 घंटे तक इत्र कारोबारी के यहां नोटों की गिनती हुई। सूत्रों की माने तो पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं। समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग में अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इसकी फैक्टरी डिंपल यादव के चुनावी क्षेत्र कन्नौज में है।
बता दें कि, कर चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई। छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इत्र कारोबारी के यहां कई अलमारियां रुपयों से भरी मिली है।