मुंबई। आयकर विभाग (Income tax department) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के ठीकानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी एक से आठ अगस्त के बीच चली। इस छापेमारी में आयकर विभाग को सफलता हाथ लगी है। आयकर विभाग को 58 करोड़ रुपये कैश और 32 किलों चांदी मिली है। इसके साथ ही 390 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति भी मिली है।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
नोटो को गिनने में लगे 13 घंटे से ज्यादा का समय
आयकर विभाग (Income tax department) की छापेमारी में बड़ी संख्या में नोट मिले, जिन्हें गिनने में 13 घंटे से ज्यादा का समय लगा। नोट गिनने वाली मशीर से रुपये गिने गए। बता दें कि, आयकर विभाग की नासिक विंग ने अगस्त के पहले सप्ताह में जालना और औरंगाबाद शहरों में उद्योगपति के कार्यालयों और आवासों पर छापेमारी की थी। यहां पर बड़ी संख्या में कैश बरामद हुआ है।
फिल्मी अंदाज में हुई छापेमारी
बता दें कि, आयकर विभाग (Income tax department) की ये छापेमारी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई। छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने एक सप्ताह तक कार्रवाई की थी और यह ऐसी औचक थी कि किसी को पता भी नहीं चला। दरअसल, छापेमारी के लिए जो भी आते थे उस पर मैरिज पार्टी लिखा होता था। इसके अलावा दुल्हन हम ले जाएंगे और सुनीत वेड्स प्रियंका जैसे स्टीकर भी गाड़ियों में लगा रखे थे। ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी को संदेह न हो सके और वह रंगेहाथों पकड़ा जा सके।