Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Increase Mileage Tips : अपनी कार का माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीके

Increase Mileage Tips : अपनी कार का माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये कारगर तरीके

By Abhimanyu 
Updated Date

Increase Car Mileage Tips : कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उनकी कार ने अच्छा माइलेज (Mileage) देना बंद कर दिया है। जिसकी वजह से उनकी जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी सीएनजी कार (CNG Car) का माइलेज (Mileage) बढ़ जाएगा और इस महंगाई के दौर में आपको जेब भी कम ढीली करनी पड़ेगी।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

सीएनजी कार की माइलेज बढ़ाने के जरूरी उपाय

1- कार के टायर प्रेशर (Tire pressure) को हमेशा सही रखें। टायर हवा में कम होने का सीधा असर माइलेज पर पड़ता है, इसलिए अपनी गाड़ी के मुताबिक टायर में हवा हमेशा सही रखें। इसके साथ ही बीच-बीच में टायर प्रेशर चेक करते रहें।

2- कार चलते समय बार-बार एक्सेलेरेटर (Accelerator) का प्रयोग न करें, रेडलाइट या किसी का इंतजार करते वक्त कार इंजन बंद कर दें।

3- कार में गैर जरूरी सामान (Non Essential Goods) को न रखें, फालतू चीजों से कार वजह बढ़ता है और सीधे तौर पर माइलेज पर असर होता है, इससे बचें।

पढ़ें :- TVS iQube Celebration Edition : लॉन्च हुआ टीवीएस आईक्यूब सेलिब्रेशन एडिशन , जानें कीमत

4- कार के एयर फिल्टर और क्लच (Air filter and clutch) की कंडीशन का ध्यान रखें। इसके लिए कार के के साथ आने वाले मैनुअल को पढ़ लें और समय-समय पर कार की सर्विसिंग कराते रहें। एयर फिल्टर की नियमित सफाई और जरुरत पड़ने पर बदल देने की कोशिश करें। अगर क्लच प्रॉपर तरीके से काम कर रहा तो माइलेज पर असर पड़ेगा।

5- सीएनजी कार के इंजन (Engine) के हिसाब से सही स्पार्क प्लग का इस्तेमाल करें। इसकी जांच जरूर करवा लें और सही स्पार्क प्लग न होने पर इसे बदलवा दें।

6- कार में मौजूद सीएनजी सिस्टम (CNG System) को समय-समय पर चेक करें, यदि लीकेज जैसी कोई शिकायत तो तुरंत ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर दिखाएं।

Advertisement