Ind Vs Aus 1st Test Day 3 LIVE : नागपुर टेस्ट मैच (Nagpur Test Match) टीम इंडिया (Team India) ने मैच के तीसरे दिन कंगारूओं को 132 से हरा दिया है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी। उन्होंने बोलैंड को विकेटों के सामने फंसाया। दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर भारत को 223 रन की बढ़त हासिल हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 91 रनों पर ढेर हो गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन बनाने के साथ आठ विकेट झटके।