Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, 50 रन पर पहला विकेट गिरा, शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा

IND vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, 50 रन पर पहला विकेट गिरा, शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा

By अनूप कुमार 
Updated Date

IND vs AUS 2nd Test Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की पिच पहले दिन बल्लेबाजी के लिए आसान होगी। इसके बाद यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में कंगारू टीम पिच का फायदा उठाकर पहले दिन काफी रन बनाना चाहेगी ।

पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

50 रन पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिर गया है । शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा।50 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है। मोहम्मद शमी ने दिल्ली टेस्ट में भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने डेविड वॉर्नर को 15 रन के स्कोर पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। वॉर्नर ने 44 गेंद की पारी में तीन चौके लगाए। अब उम्सान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

पुजारा के 100वें टेस्ट में मैदान पर पहुंचा परिवार

चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट के मौके पर उनका पूरा परिवार मैदान में पहुंचा। पुजारा के पिता, पत्नी और बेटी इस मैच की शुरुआत में मैदान पर थे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उन्हें 100वें टेस्ट की खास टोपी दी। पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें खिलाड़ी हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाः डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुहेमान।

पढ़ें :- Lionel Messi's napkin-contract auction : लियोनेल मेस्सी का प्रसिद्ध 'नैपकिन-कॉन्ट्रैक्ट नीलामी में ₹8 करोड़ में बिका

 

Advertisement