IND vs AUS Live Score : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)के दूसरे चक्र (2021-23) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट में 270 रन बनाकर घोषित की। अब जीत के लिए भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य दिया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने की पूरी संभावना; जानें- ब्रिस्बेन में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम
270 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है। कप्तान पैट कमिंस (Captain Pat Cummins) पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी है। दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। शमी और उमेश को दो-दो विकेट मिले। सिराज ने एक विकेट लिया।