IND vs AUS T20 live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
1ST T20I. India XI : रोहित शर्मा (कैप्टन), के एल राहुल, वी कोहली, एस यादव, एच पांड्या, डी कार्तिक (विकेट कीपर) , ए पटेल, एच पटेल, बी कुमार, वाई चहल, उमेश यादव।
Here's #TeamIndia's Playing XI for the T20I series opener
Follow the match
https://t.co/ZYG17eC71l #INDvAUS pic.twitter.com/VUaQFzVUDf — BCCI (@BCCI) September 20, 2022
पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
1ST T20I. Australia XI: ए फिंच (कैप्टन), जे इंग्लिस, एस स्मिथ, जी मैक्सवेल, टी डेविड, एम वेड (विकेट कीपर), सी ग्रीन, एन एलिस, पी कमिंस, ए ज़म्पा, जे हेज़लवुड।
1ST T20I. Australia XI: A Finch (c), J Inglis, S Smith, G Maxwell, T David, M Wade (wk), C Green, N Ellis, P Cummins, A Zampa, J Hazlewood. https://t.co/TTjqe4nsgt #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा
दोनों टीमों टी20 वर्ल्ड कप 2022 की अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेंगी। साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि मेगा इवेंट के लिए कौन सी टीम कितनी तैयार है। भारतीय टीम को सिर्फ 6 ही मुकाबले टी20 विश्व कप से पहले खेलने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी इतने ही मैच हैं, जिनमें तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ खेलेगी और तीन ही मैच अपने देश में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।