IND vs BAN 2nd Test Day 4: बारिश के कारण लगातार दो दिन गंवाने के बाद सोमवार को कानपुर टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिना रुकावट के शुरू हुआ। चौथे दिन के पहले सत्र में भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर देखने को मिली है। एक तरफ जहां भारतीय गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज रहे थे, वहीं दूसरी तरफ मोमिनुल हक ने एक छोर संभाले रखा है और वह अपने टेस्ट करियर का 13वां शतक लगाने में सफल रहे हैं।
पढ़ें :- WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को पहला झटका मुशफिकुर रहीम (11) के रूप में लगा। उन्हें बुमराह ने बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद सिराज ने लिटन दास (13) को रोहित के हाथों कैच कराया। अश्विन ने शाकिब अल हसन (9) को सिराज के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को छठा झटका दिया। चौथे दिन के पहले सत्र में 31 ओवर फेंके गए और बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 98 रन बनाए।
लंच ब्रेक तक मोमिनुल हक 102 रन और मेहदी हसन मिराज छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 35 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोमिनुल के टेस्ट करियर का यह 13वां शतक रहा। भारत की ओर से अश्विन और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले हैं। इसके अलावा सिराज और बुमराह को एक-एक विकेट मिला है। चौथे दिन के खेल से 35 ओवर का खेल हो सका था और बांग्लादेश ने तब तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे। टीम ने जाकिर हसन (0), शदमान इस्लाम (24) और कप्तान नजमुल शांतो (31) रूप में अपना विकेट गंवा दिया था।