Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच सीमित ओवर की सीरीज स्थगित, जानिए इसके पीछे की वजह?

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच सीमित ओवर की सीरीज स्थगित, जानिए इसके पीछे की वजह?

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त महीने से होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से इसे कंफर्म कर दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि भारतीय बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सहमति से सीरीज को टालने का फैसला किया है। अब दोनों देशों के बीच ये सीरीज सितंबर 2026 में खेली जाएगी।

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव ने भी दौरे को स्थगित करने में भूमिका निभाई। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अब सीमित ओवरों की सीरीज को सितंबर 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। सीरीज की संशोधित तारीख और कार्यक्रम की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी।

बता दें कि, इन​ दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये टेस्ट सीरीज अगस्त तक चलेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत को पहले तीन वनडे मैच खेलने थे और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी थी। हालांकि, अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement