IND vs ENG 3rd Test Live : भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच (India vs England 3rd Test Match) 9 दिनों के अंतराल के बाद आज यानी 15 फरवरी से खेला जा रहा है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि, भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने 33 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिये।
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
राजकोट टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 22 रन के स्कोर पर लगा। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 10 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बनें। इसके बाद शुबमन गिल (Shubman Gill) 9 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें भी मार्क वुड ने कैच आउट करके बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से बड़ी पारी की उम्मीदें थी, लेकिन वह भी 5 रन बनाकर टॉम हार्टले का पहला शिकार बनें। फिलहाल, 18 ओवर के खेल तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिया है। कप्तान रोहित शर्मा 39 और रविन्द्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं और केएस भरत को बाहर बैठना पड़ा है। इसके अलावा दूसरे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) हैं, जिन्हें काफी लंबे समय के इंतजार के बाद भारतीय टीम में मौका मिला है। वहीं, जडेजा की वापसी के बाद अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मुकेश कुमार की जगह मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है। सिराज ने दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेला था।
तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-XI
पढ़ें :- Shubhman Gill समेत भारत के चार फेमस क्रिकेटर हो सकते हैं अरेस्ट! 450 करोड़ के स्कैम में सीआईडी ने भेजा समन
भारत : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।