Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 3rd Test : तीसरे टेस्ट में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित लेंगे बड़े फैसले, प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

IND vs ENG 3rd Test : तीसरे टेस्ट में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित लेंगे बड़े फैसले, प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 3rd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच (India vs England 3rd Test) 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी होगी और टीम एक बार फिर विराट कोहली, मोहम्मद शमी व केएल राहुल (KL Rahul) जैसे स्टार खिलाड़ी के बिना खेलेगी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को प्लेइंग-11 चुनने में कई बड़े फैसले लेने होंगे।

पढ़ें :- IND vs NZ 3rd Test Day 3: न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमटी; भारत को मिला 147 रनों का लक्ष्य

दरअसल, भारत ने दूसरा टेस्ट मैच रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) के बिना ही खेला था, जबकि विराट कोहली और मोहम्मद शमी शुरुआत से ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में जडेजा की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में बरकरार रखा जाता है या जडेजा उनकी जगह लेंगे। हालांकि, कुलदीप को बाहर रखना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि पिछले मैच की पहली पारी में स्पिनर्स रन लुटा रहे थे, उस वक्त उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में भी उन्हें एक विकेट मिला था। इसके अलावा तीसरे टेस्ट में केएस भरत (KS Bharat) की प्लेइंग-11 से छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, केएल राहुल (KL Rahul) के तीसरे टेस्ट और श्रेयस अय्यर के पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है। वह जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण संभालते नजर आएंगे। पिछले मैच में मुकेश कुमार काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उनको मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

पढ़ें :- मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमटी, जड़ेजा-सुंदर का दिखा जलवा
Advertisement