IND Vs ENG: ऐतिहासिक लॉर्ड्स(LORDS) मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 151 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद दुनियाभर में टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है। जिसे भी देखो, वही कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय(INDIAN TEAM) टीम के जज्बे और धैर्य को सलाम कर रहा है। यह जीत इतनी खास है कि सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी क्रिकेटरों (CRICKETER)ने भी इस यादगार जीत के लिए भारतीय टीम को जमकर बधाई संदेश भेजे हैं। इन सबमें सबसे खास ब्रिटिश मीडिया है, जो अपनी टीम की करारी हार के बावजूद भारतीय टीम का गुणगान(GUNGAN) करने में पीछे नहीं हट रही है, साथ ही अपनी टीम की धज्जियां उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
पढ़ें :- बांग्लादेशी ऑल राउंडर Shakib Al Hasan का करियर खत्म! चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में नहीं मिली जगह
Team India headlining English newspaper. pic.twitter.com/QNb7jF4d9B
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 17, 2021