चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पहला टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह के लिए खास मैच है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा ये मैच बुमराह का अपने देश के धरती पर पहला मैच है। साल 2018 से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह ने अभी तक भारत में कोई भी मैच नहीं खेला था।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
ये टेस्ट मैच उनके लिए और भी यादगार हो सकता था। उनके द्वारा फेंके जा रहे मैच के दूसरें और उनके पहले ओवर के पही ही बाल पर उन्हे विकेट मिल सकता था। लेकिन ऐसा हो नहीं हो पाया क्योंकि उनके गेंद पर रोरी बर्न्स का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने छोड़ दिया।
Rishabh Pant be like:- pratha jari rakhna zaroori hai
#JaspritBumrah #RishabPant pic.twitter.com/vhX8ZSGrsW — Mohd Isaaq (@IsaaqMohd) February 5, 2021
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
Jasprit Bumrah's first ball in a home Test, and Rishabh Pant puts down a low chance down the leg side https://t.co/1D5Zr2qesX #INDvENG pic.twitter.com/sJnfaPjx8C
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2021
इसलिए ऋषभ को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। बाद में रोरी को विकेट के पीछे पंत ने ही आर अश्विन के गेंद पर कैच किया।