नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है। इस तरह भारत ने सीरीज में 2—1 से अजेय बढ़त बना लिया है। भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन में पहुंचना भी करीब करीब तय माना जा रहा है। अगर भारत की टीम फाइनल में पहुंचती है तो वहां उसका सामना पहले से फाइनल में जगह बना चुकि न्यूजीलैंड की टीम से होगा।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की आलोचना और प्रशंसा पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। ये पिच स्पिनरों को मदद पहुंचा रही थी। तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर कुछ भी नहीं था। आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते है की पूरे मैच के दौरान गिरे 30 विकेटों में से 28 विकेट स्पिनरों ने लिए। तेज गेंदबाजों के हिस्से में सिर्फ दो विकेट आये।
इस पिच के बारे में भारत के पुर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अपना राय रखा है उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मैच दो दिन में खत्म हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते। फिर भी अक्षर क्या स्पैल था। बधाई। अश्विन, इशांत को बधाई। इस पर क्रिकेट के फैंस भड़क गये है।