Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG : आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान, BCCI ने दो खिलाड़ियों को किया बाहर

IND vs ENG : आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान, BCCI ने दो खिलाड़ियों को किया बाहर

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 5th Test : भारत बनाम इंग्लैंड, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। वहीं, सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट

बीसीसीआई ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा, ‘केएल राहुल, जिनकी अंतिम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है और उनकी समस्या के आगे के प्रबंधन के लिए लंदन में विशेषज्ञों के साथ समन्वय कर रही है।’

‘जसप्रीत बुमराह, जिन्हें रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज़ किया गया था, 5वें टेस्ट के लिए धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे। वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है।  वह 2 मार्च, 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी रणजी ट्रॉफी टीम तमिलनाडु में शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर वह पांचवें टेस्ट के लिए घरेलू मैच पूरा होने के बाद भारतीय टीम में शामिल होंगे।’

5वें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
Advertisement