Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG LIVE: दूसरी पारी में भारत ने गवांया पहला विकेट, 83 के कुल स्कोर पर आउट हुआ ये बल्लेबाज

IND vs ENG LIVE: दूसरी पारी में भारत ने गवांया पहला विकेट, 83 के कुल स्कोर पर आउट हुआ ये बल्लेबाज

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND vs ENG LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच(test match) में भारत नू अपनी दूसरी पारी में पहला विकेट गवां दिया है। ये मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत के ओपनर बल्लेबाज(batsman) केएल राहुल 46 रन बना कर के तेज गेंदबाज एंडरसन की गेंद पर बेयरेस्टो के हांथो लपके गये हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को मिले 99 रनों की बढ़त से भारत अभी भी 16 रन पीछे है। रोहित शर्मा अभी भी क्रिज पर 36 रन बनाकर के टीकें हुए हैं। उनका साथ देने मैदान में आये हैं भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा। दन दोनो बल्लेबाजों के कंधे पर यहां से टीम की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
Advertisement