Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs ENG: धीरे धीरे कई मामलों में धोनी को पीछे छोड़ते जा रहे हैं पंत, यहां भी किया कमाल

IND Vs ENG: धीरे धीरे कई मामलों में धोनी को पीछे छोड़ते जा रहे हैं पंत, यहां भी किया कमाल

By प्रिन्स राज 
Updated Date

IND Vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने बहुत ही कम वक्त में अपने नाम कुछ खास उपलब्धि कर ली है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की धरती पर शतक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने लार्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान विदेशी धरती पर हजार टेस्ट रन पूरे किए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धौनी को पीछे छोड़ दिया।

पढ़ें :- RCB ने जीता टॉस, GT करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां चेक करें प्लेइंग-XI

मैच के दूसरे दिन बल्लेबाज करने उतरे रिषभ पंत ने 58 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से कुल चौके देखने को मिले। इस पारी के दौरान वह विदेशी धरती पर हजार टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इससे पहले दिग्गज फारुख इंजीनियर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने ऐसा किया था। पंत ने इन दोनों से कम मैच खेलकर इस खास उपलब्धि को हासिल किया।

23वां टेस्ट मैच खेल रहे इस विकेटकीपर के नाम अब तक कुल 1465 रन हैं जिसमें से 1003 भारत के बाहर खेलते हुए आए हैं। 29 पारी में विदेशी धरती पर हजार टेस्ट रन बनाकर रिषभ ने धौनी को पीछे छोड़ा। पूर्व कप्तान ने 32 टेस्ट पारी में ऐसा किया था। वहीं फारुख इंजीनियर ने 33 टेस्ट पारियों में विदेशी धरती पर हजार रन बनाए थे।

Advertisement