नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई है। इंग्लैंड ने टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 5 विकेट गवां कर 119 रन बना लिया है। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 360 रनो की हो गयी है। भारत के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 119 रनो के स्कोर पर ही इंग्लैंड टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है। पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में भी टीम के लिए 40 रनों का योगदान दिया है।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
जो को दूसरी पारी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्लू आउट किया है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा तीन विकेट आर अश्विन ने लिए है जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और बुमराह को एक एक विकेट मिला है। इस पारी के दौरान इशांत शर्मा के नाम एक बड़ा रिकार्ड जुड़ गया है।
इशांत ने जैसे ही इंग्लैंड के बल्लेबाज लारेंस को एलबीडब्लू आउट किया वो भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए है। ऐसा कारनामा उनसे पहले महान खिलाड़ी कपिल देव (434) और जहीर खान (311)ही कर पाये है। इस उपलब्धि पर आईसीसी और बीसीसीआई ने ट्वीट कर उनको बधाई दिया है।