नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारत के चोटिल आफ स्पिनर अक्षर पटेल टीम में वापस लौट आये हैं। बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक,अक्षर पटेल अब पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्हें घुटने में दर्द था, जिसके चलते वह पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
भारत के लिए अक्षर पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाये थे। उनकी जगह टीम में युवा स्पिनर शहबाज नदीम को मौका दिया गया था। जो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। जिसके कारण विराट कोहली की काफी आलोचना हुई थी। भारत पहले टेस्ट मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। इंग्लैंड ने भारत पर 227 रनों के बड़े अन्तर से जीत दर्ज की थी।