IND vs ENG 2nd Test Day 5: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास जीत हासिल करके इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 72 रन बनाए हैं और उसे जीत के लिए अभी भी 536 रन बनाने हैं। वहीं, भारत को जीत के लिए आखिरी दिन सिर्फ 7 विकेट की दरकार होगी।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात
एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन अगर भारत जीत दर्ज करती है तो यह एक ऐतिहासिक जीत होगी, क्योंकि इस मैदान पर टीम ने अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इस मैदान पर भारत ने 1967 से लेकर अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 7 बार हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। अगर भारत रविवार को जीत दर्ज करने में सफल रहता है तो शुभमन गिल एजबेस्टन में टेस्ट जीत दर्ज करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। इसके साथ ही भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लेगी। बता दें कि चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली और आकाश दीप ने बेन डकेट व जो रूट को पवेलियन रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में ओली पोप, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के कंधों पर इंग्लैंड को जिताने की जिम्मेदारी है। जिन्हें भारतीय गेंदबाजों को जल्दी आउट करना होगा।