IND vs ENG: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारत इंग्लैंड में अंग्रेज टीम(ENGLISH TEAM) के साथ खेल रहा है। अब तक खेले गये चार टेस्ट मैचों में भारत ने दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर के सीरीज में 2—1 से अजेय बढ़त बनाया हुआ है। पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। इस क्रिकेट ग्राउंड पर भारत पिछले 85 साल में एक भी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस रिकार्ड को ध्यान में रखते हुए ये टेस्ट मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1936 में पहला टेस्ट मैच(FIRST TEST MATCH) खेला गया था जो ड्रा रहा था। उसके बाद से लेकर अब तक इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें भारत को एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है जबकि इंग्लैंड ने चार मैच जीतने में सफलता हासिल की है तो वहीं 5 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
ये रिकार्ड कहीं से भी भारत के लिए अच्छा नहीं है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर(MANCHESTAR) में आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में खेला गया था। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बुरी तरह से पारी और 54 रन से हार मिली थी। अब इस मैदान पर 7 साल के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि, क्या टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में इस मैदान पर पिछले 85 साल से चला आ रहा सूखा खत्म कर पाती है या नहीं।