IND vs NED: वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारत और नीदरैंड के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और नीदरलैंड के बीच मैच लीग राउंड का आखिरी मैच भी है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। वहीं, नीदरलैंड गेंदबाजी करेगा।
पढ़ें :- Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
बता दें कि, भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले एक मैच प्रैक्टिस के तौर पर मैदान में भारतीय टीम उतरेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डे लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वन बीक, रूलोफ वन डर मेर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वन मीकेरेन।