1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति

Passport Ranking: सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे पावरफुल Passport, जानें- लेटेस्ट रैंकिंग में भारत की स्थिति

Passport Ranking 2025: साल 2025 की पहली छमाही के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स की ओर से प्रकाशित के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। इस पासपोर्ट को हासिल करने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Passport Ranking 2025: साल 2025 की पहली छमाही के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। प्रतिष्ठित संस्था हेनले एंड पार्टनर्स की ओर से प्रकाशित के अनुसार, सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। इस पासपोर्ट को हासिल करने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

पढ़ें :- Infosys के फाउंडर ने 996 कलचर की वकालत, नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी बड़ी बहस, लोग बोले- मांग है अव्यवहारिक

दरअसल, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स अलग-अलग देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग इस आधार पर तय करता है कि उस पासपोर्ट से बिना किसी वीजा के कितने देशों में यात्रा कर सकते हैं। इस इंडेक्स में दूसरे पायदान पर जापान है, जापानी पासपोर्ट के साथ लोग 193 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद साउथ कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। इन देशों के पासपोर्ट के जरिये लोगों को 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड देशों के पासपोर्ट संयुक्त रूप से दुनिया के चौथे सबसे ताकतवर पासपोर्ट हैं। इन देशों के पासपोर्ट 191 देश में वीजा फ्री एंट्री देते हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पासपोर्ट हैं। जिनसे 190 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति है।

हालांकि, दुनियाभर के देशों में सबसे ताकतवर पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का पासपोर्ट 85वें नंबर पर है, जो दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति देता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान का पासपोर्ट 33 देशों की फ्री वीजा एंट्री के साथ 103वें नंबर पर है। अफ्रीकी देश सोमालिया (102वें नंबर), फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से ऊपर है।

पढ़ें :- X Down : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ठप, यूजर्स नहीं देख पा रहे हैं अपनी ही प्रोफाइल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...