IND vs NZ, 2nd Test LIVE : मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) के दूसरा दिन कमजोर रोशनी की वजह से समय से पहले समाप्त हो गया है। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रन बनाए और अक्षर पटेल (52) ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। वहीं न्यूजीलैंड की (New Zealand) तरफ से स्पिनर एजाज पटेल ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से अश्विन ने चार और सिराज ने तीन विकेट झटके।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
That's Stumps on Day 2 of the 2nd @Paytm #INDvNZ Test in Mumbai!
A superb show with bat & ball from #TeamIndia!
We will be back for the Day 3 action tomorrow.
Scorecard
https://t.co/CmrJV47AeP pic.twitter.com/8BhB6LpZKg पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
— BCCI (@BCCI) December 4, 2021
भारतीय टीम (Indian team) ने दूसरी पारी में 263 रन की बढ़त के साथ आगे खेलना शुरू किया और बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बना लिए। मयंक अग्रवाल (38*) और चेतेश्वर पुजारा (29*) की सलामी जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है।
टेस्ट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का सबसे कम टोटल
62 रन, मुंबई (2021)*
94 रन, हैमिल्टन (2002)
100 रन, वेलिंग्टन (1981)
101 रन, ऑकलैंड (1968)
105 रन, ऑकलैंड (2014)
124 रन, हैदराबाद (1988)
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन पर ढेर
भारतीय टीम (Indian Team) की पहली पारी के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 62 रन पर ही ढेर हो गई है। इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) के पास 263 रनों की मजबूत बढ़त हो गई है। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमीसन ने सबसे अधिक 17 रन बनाए। जबकि भारत की तरफ से अश्विन ने चार, सिराज ने तीन और अक्षर ने दो विकेट चटकाए।