Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IND vs NZ T20 Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम में खेले जाने मैच की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

IND vs NZ T20 Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 29 जनवरी को इकाना स्टेडियम में खेले जाने मैच की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आगामी 29 जनवरी 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के मध्य इकाना स्टेडियम खेला जाएगा। इसकी तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) पहुंचे।

पढ़ें :- India and New Zealand: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सीरीज में की 1-1 की बराबरी

मण्डलायुक्त ने इस दौरान हेलीपैड, पार्किंग, स्टेडियम ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम सहित सम्पूर्ण बाहरी व आंतरिक परिसर का लिया जायजा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम के कैंपस में स्थाई हेलीपैड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मैच के दौरान कोई भी अव्यवस्था होने न पाये उत्पन्न, आयोजन के दिन कराई जाये निर्बाध विद्युत आपूर्ति, मैच आयोजन वाले दिन पार्किंग व क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था अच्छी रखी जाये। मैच के आयोजन के पहले मॉकड्रिल भी कराना सुनिश्चित करें।

इकाना स्टेडियम के बगल में अपूर्ण मार्ग का कार्य पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्टेडियम के पीछे पड़े हुए अव्यवस्थित मार्ग को व्यवस्थित कर लिया जाए और वहां से गाड़ियों का आवागमन के साथ ही पार्किंग व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्टेडियम में मेडिकल कैम्प व एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा लिया जाये।

 

पढ़ें :- India and New Zealand: न्यूजीलैंड ने दिया भारत को 100 रनों का लक्ष्य, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
Advertisement