IND vs NZ: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच शुक्रवार यानी 3 दिसंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच की शुरूआत होगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश के विलेन बनने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि मुंबई (Mumbai) में होने वाली बिन मौसम बरसात खलल डाल सकती है।
पढ़ें :- तिलक वर्मा की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी से जीती टीम इंडिया
बताया जा रहा है कि इस पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। वहीं, दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि कानपुर (Kanpur) में खेला गया इस सीरीज का पहला मैच ड्रा हो गया था। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगी। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) की बतौर कप्तान इस मैच में वापसी भी होगी। दरअसल, बुधवार को बारिश के कारण दूसरे दिन का ट्रेनिंग सेशन रद्द करना पड़ा था। गुरुवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है और आउटफील्ड गीली रहेगी।
गेंदबाजों को मिलेगी मदद
बता दें कि, वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बिल्कुल भी घास नहीं है। ऐसे में धीमें गेंदबाजों को यहां पर मदद मिल सकती है। शुक्रवार से होने वाले टेस्ट में हालांकि वानखेड़े की पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। लगातार बारिश के कारण पिच को ढककर रखा गया है जिसके कारण सतह के नीचे काफी नमी होगी।