Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NZ WC Semi-Final: सेमीफाइनल में हार से बौखलाया न्यूजीलैंड मीडिया, घरेलू पक्षपात का लगाया आरोप

IND vs NZ WC Semi-Final: सेमीफाइनल में हार से बौखलाया न्यूजीलैंड मीडिया, घरेलू पक्षपात का लगाया आरोप

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs NZ WC Semi-Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) में मेजबान टीम टीम के शानदार प्रदर्शन को कुछ देशों की मीडिया और पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। फिर चाहे अंपायर के फैसले हों या इंडियन बॉलर्स (Indian Bowlers) को अलग गेंद देने के आरोप, टीम इंडिया की हर जीत के साथ एक नया विवाद खड़ा हो जाता है। इसी कड़ी में सेमी-फाइनल में मिली करारी हार को न्यूजीलैंड का मीडिया स्वीकार करने को तैयार नहीं। उनकी तरफ से सेमीफाइनल मैच ‘घरेलू पक्षपात’ का आरोप लगाया गया है।

पढ़ें :- आईसीसी ने World Cup की टीम ऑफ टूर्नामेंट का किया ऐलान, कप्तान बनें रोहित शर्मा, छह भारतीयों का नाम शामिल

दरअसल, सेमी-फाइनल में न्यूजीलैंड टीम की हार के बाद न्यूजीलैंड की मीडिया (New Zealand Media) कंपनी Stuff ने अपनी एक रिपोर्ट में वानखेड़े की पिच (Wankhede Pitch) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। Stuff ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा, ‘मुंबई में इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी वक्त में बदली गई पिच पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन भारतीय टीम पिच विवाद (Pitch Controversy) को लेकर घिरी हुई है।’ इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन सोमवार को मैच ऐसी पिच पर हुआ जो पहले दो बार इस्तेमाल हो चुकी थी जिसके बाद से घरेलू पक्षपात करने का विवाद शुरू हो गया। आईसीसी (ICC) की निगरानी में, स्थानीय मैदान अधिकारी पिच की तैयारी और चयन के प्रभारी हैं।

न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट Stuff ने पिच विवाद पर आईसीसी (ICC) के आधिकारिक बयान का जिक्र भी किया है। न्यूज वेबसाइट ने लिखा, ‘आईसीसी (ICC) ने एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच बदली जाती रही हैं और पिच में सेमाफाइनल (Semi-Final) के दौरान जो बदलाव हुए, वो उनकी जानकारी में था। लेकिन पिच मैच शुरू होने से ठीक पहले बदली गई जिसे लेकर यह कहा गया कि घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है।’

न्यूजीलैंड के अखबार द पोस्ट ने भी पिच को लेकर उठाया सवाल 

न्यूजीलैंड के अखबार द पोस्ट ने ‘ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए क्योंकि इंडिया की जबरदस्त सफलता जारी है’ हेडिंग एक लेख में कहा कि ‘डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) और केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने सेमीफाइनल के दौरान एक समय न्यूजीलैंड की थोड़ी उम्मीद जगाई लेकिन अंत में जाकर 70 रन कम पड़ गए और टीम 397 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।’ इस अखबार ने भी पिच को लेकर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘विश्व कप के पहले सेमीफाइनल की तैयारी के अंतिम चरण में मुंबई में पिच की पसंद हावी रही। पहले तय हुआ था कि मैच 20.12 मीटर की एक नई पिच पर खेला जाएगा लेकिन मैच उसी पिच पर हुआ जिसपर दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं। पिच पर हालिया मैच 2 नवंबर को खेला गया था।

पढ़ें :- ICC World Cup 2023 Award Winners List: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, जानिए किसको मिला कौन-सा अवार्ड

लेख में सवाल खड़े किए गए कि ‘पिच में बदलाव कैसे आया और क्या ऐसा भारत के आदेश पर किया गया था- इस पर आगे की जांच होनी चाहिए। हालांकि आईसीसी ने कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान पिच में बदलाव होते रहे हैं और यह उनकी जानकारी में हुआ है।’

Advertisement