IND vs PAK U19 Asia Cup Cricket Match: भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी देशों के रूप में जाना जाता है। और यह प्रतिद्वंदिता खेल के मैदान पर भी देखने को मिलती है। इसलिए दोनों देशों के फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आप भी क्रिकेट फैन हैं तो जल्दी ही आपको भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने का मौका मिलने वाला है।
पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी
दरअसल, पुरुष अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत 08 दिसंबर, शुक्रवार से हो रही है, जिसमें 10 दिसंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें दुबई की आईसीसी अकेडमी ओवल-1 में भिड़ने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी उदय सहारण संभालेंगे। भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारतीय फैंस एसीसी यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए कोई लाइव प्रसारण उपलब्ध नहीं है।
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड
उदय सहारण (कप्तान), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।