Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Match: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

IND vs PAK Match: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम?

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs PAK Match: एशिया कप 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान यानी दो सितंबर को पल्लेकल में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो सकता है।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन में 94 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि रात में 87 प्रतिशत बारिश की संभावना है। स्थानीय समयानुसार शाम पांच से रात 11 बजे तक रुक-रुक का बारिश होने की संभावना है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा और रात 11 बजे तक चलेगा। भारतीय समयानुसार मैच तीन बजे शुरू होगा, वहीं टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी ढाई बजे होगा। बारिश की वजह से मैच में डकवर्थ लुईस नियम का भी इस्तेमाल हो सकता है।

नेपाल के खिलाफ जीत चुका है पाकिस्तान
बता दें कि, पाकिस्तान पहले ही नेपाल के खिलाफ मैच जीत चुका है और उसके पास तीन अंक हैं। ऐसे में एक अंक लेकर भी टीम सुपर-फोर के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं, भारत को सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करने के लिए नेपाल के खिलाफ चार सितंबर को होने वाले मैच में किसी भी कीमत पर जीत या ड्रॉ जरूरी होगी।

Advertisement