नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका(Ind Vs Sa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि मौसम के लिहाज से मैच को लेकर अच्छी खबर नहीं है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
सेंचुरियन में मैच शुरू होने से ठीक एक रात पहले तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण मैच का पहला दिन प्रभावित हो सकता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज(Test Series) के पहले मैच में बारिश बाधा डाल सकती है।
मैच के पहले दिन रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है। पहले दिन बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत है, 21 किलोमीटर घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेगी। इसके अलावा अगले चार दिन तक भी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
चिंता की बात ये है कि मैच से पहले शनिवार को तेज बारिश हुई। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया बॉक्सिंग डे (Boxing day) टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी ताकि वो साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने की तरफ कदम बढ़ा सके।