Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 2nd T20I: क्या दूसरे टी20 मैच में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए गकेबेरहा के मौसम और पिच का मूड

IND vs SA 2nd T20I: क्या दूसरे टी20 मैच में भी बारिश बनेगी विलेन? जानिए गकेबेरहा के मौसम और पिच का मूड

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 2nd T20I Gqeberha Weather Report, Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी मंगलवार 12 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मैच गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम (St George’s Park, Gqeberha) में स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। सीरीज के पहले मैच में बारिश विलेन साबित हुई थी और बिना टॉस के मैच को रद्द करना पड़ा था। ऐसे में जान लेते हैं कि दूसरे टी-20 मैच में मौसम का मूड कैसा रहने वाला है और पिच कैसा खेलेगी?

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA Weather Report) का दूसरा टी20 मैच मंगलवार को गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी बारिश का खतरा बना हुआ है। मंगलवाल को मौसम अच्छा नहीं रहने वाला है। मैच के दिन बारिश की संभावना जताए गई है। गकेबेरहा में सुबह से मौसम साफ रहेगा, लेकिन अचानक से बादल छाए हुए दिखेंगे, इसके बाद 1-2 घंटे तक लगातार बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होने वाला है तो इस वजह से बारिश का खतरा कम बताया जा रहा है।

वेदर डॉट कॉम के अनुसार, गकेबेरहा में मंगलवार को बारिश होने की 60% संभावना है। हालांकि, फैंस और खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक संकेत यह है कि मंगलवार को सुबह की तुलना में शाम में बारिश की संभावना बेहद कम है। मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होने वाला है और शाम को बूंदाबांदी की संभावना प्रतिशत 30 से 10% के बीच है।

गकेबेरहा की पिच रिपोर्ट

पढ़ें :- IND vs SA 2nd T20I : गकेबेहरा में पिछली बार का हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया; मैच से पहले जानें- पिच और वेदर रिपोर्ट

गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम (St. George’s Cricket Stadium) में अब तक 3 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 1 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलता हाथ लगी है। यहां पर मेजबान साउथ अफ्रीका ने तीन में से 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच वेस्ट इंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है।इस विकेट पर हाईएस्ट टोटल 179 और लोएस्ट स्कोर 146 रन रहा है।

पिच की बात करें तो सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम (St. George’s Park Cricket Stadium Pitch) की पिच शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए आसान नजर आती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिन और फास्ट बॉलर्स हावी होते दिखाई पड़ेंगे। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है। यहां चेज करने वाली टीम का यहां औसत स्कोर 99 रन का रहा है। IND vs SA 2nd T20I Gqeberha Weat

Advertisement