Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA ODI: अब तीसरा मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में भी हो सकता है बदलाव

IND vs SA ODI: अब तीसरा मैच जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन में भी हो सकता है बदलाव

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी के शतक के चलते 212 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में बराबरी कर ली। वहीं, अब दोनों टीमों के लिए तीसरा मुकाबला बेहद ही अहम होगा। तीसरा मुकाबला जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी।

बता दें कि, भारत की तरफ से केएल राहुल और साई सुर्दशन ने बेहतरीर अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से इस मैच को जीत लिया। हालांकि, तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा
Advertisement