Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA ODI Series: निर्णायक मुकाबला आज, दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगी भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IND vs SA ODI Series: निर्णायक मुकाबला आज, दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगी भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1—1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला बेहद ही अहम है। तीसरे मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें सीरीज को जीतना चाहेंगी। इससे पहले यहां पर भारत ने 2018 में सीरीज को जीता था।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

वहीं, अब 2023 में भी भारतीय टीम सीरीज को जीतना चाहेगी। बता दें कि, वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में बराबरी की थी। वहीं, आज भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। दरअसल, ओपनिंग जोड़ी में साई सुदर्शन ही केवल अच्छी बल्लेबाजी कर पा रहे हैं। हालांकि, पिछले मैच में केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जानिए तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
बता दें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समायानुसार शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम चार बजे होगा।

Advertisement