Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs SA: टीम इंडिया के डिनर कार्यक्रम में नहीं दिखे विराट कोहली, ओमिक्रॉन खतरों के बीच टीम इंडिया ने की पार्टी

IND Vs SA: टीम इंडिया के डिनर कार्यक्रम में नहीं दिखे विराट कोहली, ओमिक्रॉन खतरों के बीच टीम इंडिया ने की पार्टी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया(Team India) प्रैक्टिस से टाइम निकालकर पार्टी करती हुई नजर आई है। लेकिन पार्टी की सबसे विशेष बात ये है कि पार्टी में भारत के टेस्ट मैचों के कप्तान विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और टीम इंडिया का लक्ष्य पहली बार अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना है। भारतीय टीम को अफ्रीका दौरे पर अपना पहला टेस्ट 26 दिसंबर(26 December) से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया जमकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि इस दौरान टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से खुद को तरोताजा रखने के लिए मस्ती भी कर रहे हैं।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय टीम के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हेड कोच राहुल द्रविड़, सपोर्टिंग स्टाफ, सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे भी मौजूद है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कप्तान कोहली(Virat Kohli) इन तस्वीरों में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है और ऐसे में टीम इं​डिया के खिलाड़ियों के लिए इस तरह से खुले में पार्टी में करना काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया अफ्रीका में कोरोना प्रोटोकॉल(Corona Protocol) नियमों के खिलाफ जाकर इस तरह की पार्टी कर रही है।

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
Advertisement