Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL 1st T20 : रोहित शर्मा ने निशाने पर ये हैं रिकॉर्ड, धोनी-कोहली के खास क्लब में शामिल होने का मौका

IND vs SL 1st T20 : रोहित शर्मा ने निशाने पर ये हैं रिकॉर्ड, धोनी-कोहली के खास क्लब में शामिल होने का मौका

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs SL 1st T20 : भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच गुरुवार से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ यूपी की राजधानी लखनऊ में हो रहा है। लखनऊ के स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का रिकॉर्ड होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छक्के जड़ने और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकॉर्ड बना सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka)  के बीच टी-20 मुकाबलों में देखें तो अभी तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कुशल परेरा के नाम है, जिन्होंने 14 छक्के जड़े हैं। जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी उनसे दूर नहीं हैं, वह 14 छक्के जड़कर बराबरी पर ही खड़े हैं।

भारत-श्रीलंका के बीच सबसे ज्यादा छक्के (टी-20)

• कुशल परेरा- 14 छक्के
• रोहित शर्मा- 14 छक्के
• शिखर धवन- 12 छक्के
• युवराज सिंह- 11 छक्के
• केएल राहुल- 10 छक्के

टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है। टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सिर्फ 37 रनों की जरूरत है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

• मार्टिन गुप्टिल- 3299 रन
• विराट कोहली- 3296 रन
• रोहित शर्मा- 3263 रन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का भी रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अभी टी-20 इंटरनेशनल खेलने के मामले में रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं, जबकि उनसे आगे पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik) हैं। रोहित को सिर्फ दो मैच और खेलने हैं और ये रिकॉर्ड उनके नाम होगा।

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच

• शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 124 मैच
• रोहित शर्मा (भारत) – 122 मैच
• मोहम्मद हफीज़ (पाकिस्तान) – 119 मैच

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
Advertisement