नई दिल्ली। आज भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मोहाली टेस्ट मैच में रोहित शर्मा फुल टाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच खेलने उतरे हैं। रोहित 34 साल 308 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का डेब्यू कर रहे हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
भारत की ओर से सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट कप्तानी का डेब्यू करने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 37 साल 36 दिन की उम्र में पहली बार भारत के लिए टेस्ट कप्तानी की थी। इस तरह से रोहित भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
यह टेस्ट मैच रोहित के साथ-साथ विराट के लिए भी बहुत अहम है। विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। वहीं श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बात करें तो यह उनका 300वां टेस्ट मैच है। श्रीलंका आठवीं टीम बन गई है, जिसने 300 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।