नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज तीसरा टेस्ट मैच (third test match) खेला गया। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (India) के खिलाड़ी एक के बाद एक—एक कर सभी पवेलियन वापस जाने लगे।
पढ़ें :- महाकुंभ में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम ने कहा-मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें
टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी कुछ खास नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। वहीं, श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। टीम इंडिया श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने कुछ कमाल नहीं कर पाई और 81 रनों पर ढेर हो गयी। वहीं, श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने इस सीरीज को भी जीत लिया।