Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND Vs SRI: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने बताया, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में क्या होगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

IND Vs SRI: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने बताया, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में क्या होगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट की पूरा ध्यान विराट कोहली पर है क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच होगा। इसके इतर रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

रोहित के सामने पहली चुनौती प्लेइंग इलेवन की होगी। रहाणे और पुजारा के बाहर जाने के बाद कौन उनकी जगह लेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इसके जवाब का पूर्वानुमान भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लगाया है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा की है।

आकाश चोपड़ा ने कहा “दो बड़े स्थान खाली हैं क्योंकि पुजारा और रहाणे नहीं हैं। मुझे लगता है कि शुभमन गिल को नंबर 3 पर मौका मिल सकता है। आकाश चोपड़ा ने नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर को मौका देते हुए कहा “”श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी – बिल्कुल स्पष्ट, आप छह बल्लेबाजों के साथ जाएंगे जिनमें एक ऋषभ पंत होंगे।

आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन/जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
Advertisement