Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SRI: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम ने भरी उड़ान, देखें क्या है शेड्यूल

IND vs SRI: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम ने भरी उड़ान, देखें क्या है शेड्यूल

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा मौका आया है, जब दो भारतीय टीम लगभग एक साथ सक्रिय हैं। एक तरफ इंग्लैंड में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम है, जबकि दूसरी तरफ श्रीलंका में शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम है। विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलना है, जबकि धवन की कप्तानी वाली टीम जुलाई में 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी। शिखर धवन की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारतीय टीम सोमवार 28 जुलाई की दोपहर को श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। सीमित ओवरों की ये सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले ये आखिरी सीमित ओवरों की सीरीज है।

पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

भारतीय टीम इस प्रकार है – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

 

Advertisement