IND Vs SRI: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम(R premdada stadium )में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच कल खेला गया। इस मैच में भारत की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अपना टी-20 डेब्यू किया।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
इसमें चेतन सकारिया(Chetan sakriya), देवदत्त पडिक्कल(Devadatt parikalpana), ऋतुराज गायकवाड़(Rituraj Gaikwad) और नीतिश राणा (Nitish Rana)का नाम शामिल है। सलामी बल्लेबाज पडिक्कल ने जैसे ही डेब्यू किया, वैसे ही उन्होंने एक खास मामले में इतिहास (history)रच दिया। पडिक्कल अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट(International Cricket) खेलने वाले 21वीं सदी के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
भारत को श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों ने इस सीरीज में 1-1 मैच जीत लिया है। ऐसे में तीसरा और अंतिम मुकाबला फाइनल की तरह होगा। जो भी टीम जीतेगी सीरीज पर उसका कब्जा होगा।
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स