IND Vs SRI: वानिंदु हसरंगा(vanidu Hasranga) की जबरदस्त गेंदबाजी(Bowling) के दम पर श्रीलंका ने भारत को तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने पहली बार टीम इंडिया(team India) के खिलाफ टी-20 सीरीज पर कब्जा किया।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
हसरंगा ने अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 9 रन देकर चार भारतीय बल्लेबाजों(Indian Batsman) को पवेलियन की राह दिखाई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक हसरंगा पर आने वाले समय में सभी टीमों के निगाहें रहेंगी और उनको दुनिया की मशहूर टी-20 लीगों में से एक आईपीएल(IPL) में खेलना का मौका जल्द मिल सकता है।