Ind vs WI 2nd ODI : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए दो वनडे मैचों में ईशान किशन को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन कई तरह के सवाल खड़े कर रहे है। वहीं, दूसरे वनडे में जिस तरह वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, उससे भारतीय बल्लेबाजी की कमियां उजागर की हैं। हैरान करने वाली बात यह कि यह वही वेस्ट इंडीज की टीम है जो वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पायी है।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
टीम मैनेजमेंट का एक्सपेरिमेंट फेल
वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्ट इंडीज टीम को चारो खाने चित कर दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद नजर आ रहे थे। वहीं, दूसरे वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया और टीम की कमान हार्दिक पाण्ड्या को सौंपी गयी। लेकिन रोहित और विराट की गैर-मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी दबाव में नजर आयी। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका। यहां तक भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 40.5 ओवर में 181 रनों पर ढेर हो गयी। वहीं, वेस्टइंडीज ने सिर्फ 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजी की कमियां हुईं उजागर
पहले वनडे मैच में भारत की जीत ने भले ही अपने बल्लेबाजी कमियों को छुपा लिया हो, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल दिखी। पहले मैच की तरह ही ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। पहले मैच में सिर्फ 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने 5 विकेट खो दिये थे। हालांकि रोहित शर्मा सातवें नंबर बल्लेबाजी करने उतरे थे और विराट कोहली को मौका नहीं मिला था। लेकिन दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी का फ्लॉप शो जारी रहा। भारत की ओर से ईशान किशन ने अपनी फॉर्म को जारी रखा और 55 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया है। वहीं, आईपीएल के बाद शुबमन गिल का खराब फॉर्म जारी है, इस मैच में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वह 34 रन ही बना सके। जबकि टीम के 8 खिलाड़ी 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाये।
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
दूसरे मैच में गेंदबाजी में नहीं दिखा दम
पहले मैच की तरह दूसरा मैच भी केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला गया, लेकिन पहले मैच कमाल करने वाली रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव की जोड़ी इस मैच में कुछ खास न कर सकी। इस मैच में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया। जबकि जडेजा ने 6 ओवर में 24 रन दिये लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाये। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। बाकी अन्य किसी गेंदबाज को कोई भी विकेट नहीं मिल पाया।