Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI 5th T20I : हार्दिक पांड्या की ये गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी! पांचवें मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार, सीरीज भी गंवाई

IND vs WI 5th T20I : हार्दिक पांड्या की ये गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी! पांचवें मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार, सीरीज भी गंवाई

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs WI 5th T20I : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 पांचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) के आखिरी और निर्णायक मैच में भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा

पहले बल्लेबाजी का फैसला पड़ा भारी

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेले गए पांचवें मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान का यह फैसला टीम पर भारी पड़ा, जिसके चलते मैच और सीरीज दोनों हाथ से निकाल गए। दरअसल, फ्लोरिडा की पिच लक्ष्य का पीछा करने के लिए अनुकूल नजर आ रही थी। इससे एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने इसी मैदान पर 179 के लक्ष्य को आसानी से चेज़ करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। इस सीरीज में भारत ने अपने दोनों मैच चेज़ करते हुए ही जीते थे। वहीं, सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज ने 166 के साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए एक आसान जीत दर्ज की।

इस मैच में भारत के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 176 रन बनाने वाले निकोलस पूरन प्लेयर ऑफ ऑफ द सीरीज चुना गया।

ऐसा रहा मैच का हाल 

पढ़ें :- ICC T20I Ranking Update: गेंदबाजी में अर्शदीप ने लगाई लंबी छलांग, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा; जानें ताजा रैंकिंग का हाल

पांचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 61 रनों की अहम पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास न कर सका। सूर्या के अर्धशतक के बदौलत भारत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बना सका। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 85 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। पूरन ने भी अपनी टीम के लिए 47 रनों का योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने दो ओवर रहते मैच को 8 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया।

Advertisement